नई दिल्ली: दुनियाभर के करोड़ों लोगों को हंसाने वाला शो “द कपिल शर्मा शो” फरवरी में ब्रेक लेने जा रहा है इसकी खबर खुद कपिल शर्मा ने दी। फैंस का मानना है कि कपिल शर्मान दोबारा पापा बनने वाले हैं, इसलिए वो शो से ब्रेक ले रहे हैं।
आपको बता दें, आने वाले महीनों ने एक और बेबी को जन्म देने वालाी हैं। कमेडियन कपिल शर्मा शुरुआती तीन महीने अपनी पत्नी और बेबी के साथ रहना चाहते हैं। उनके एक बेटी अनायरा भी है, जो अभी बहुत छोटी हैं। फैंस के साथ एक चैट सेशन में कपिल शर्मा ने आश्वासन दिया कि वह एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे।
एक फैन ने कपिल से पूछा,”क्या द कपिल शर्मा शो बंद हो रहा है?’ इस पर कपिल ने कहा,”सिर्फ एक छोटा ब्रेक है।” इसके बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि शो ऑफ एयर क्यों हो रहा है? इस पर कपिल ने बताया,”क्योंकि नए बेबी के स्वागत के लिए मुझे मेरी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।”
Only a small break https://t.co/GAbmq83OQf
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
वहीं एक और फैन ने कपिल से पूछा कि इस बार उन्हें लड़का चाहिए या लड़की? इसपर भी कपिल ने कहा कि कुछ भी उन्हें कोई समस्या नहीं है लेकिन प्रार्थना करता हूं कि हेल्दी बेबी हो।