सुर्खियों आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश (MP) में टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया गया है।
‘The Kerala Story’ tax free in Madhya Pradesh : सुर्खियों आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को मध्य प्रदेश (MP) में टैक्स फ्री (Tax Free) कर दिया गया है। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। द केरल स्टोरी, केरल की महिलाओं के ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाता है।
फिल्म 5 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। CBFC ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 14 कट लगाने को कहे थे। 26 अप्रैल को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।
CM Shivraj singh ने कहा, “यह फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद की साज़िश को उजागर करती है।” उन्होंने कहा, “यह फिल्म हमें जागरूक करती है और इस फिल्म को बच्चों समेत सभी वर्गों को देखनी चाहिए।”
आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है। pic.twitter.com/l5oizjqK7j
पढ़ें :- Research Report : 35 साल के युवाओं की हृदय की धमनियों में 65 की उम्र वाला मिल रहा है ब्लॉकेज, मिला चौंकाने वाला तथ्य
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 6, 2023