1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मनोरंजन जगत पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ा, एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत,1 साल पहले हुई थी शादी

मनोरंजन जगत पर फिर टूटा दुखों का पहाड़ा, एक्ट्रेस के पति की हार्ट अटैक से मौत,1 साल पहले हुई थी शादी

साउथ की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्रुति के पति अरविंद शेखर (Arvind Shekhar) की अचानक मौत हो गई है। अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। 2 अगस्त को अरविंद की मौत हुई थी। 30 साल के अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  एक बॉडी बिल्डर थे। कपल की शादी मई 2022 में हुई थी और अब उनका साथ खत्म हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साउथ की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। श्रुति के पति अरविंद शेखर (Arvind Shekhar) की अचानक मौत हो गई है। अरविंद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। 2 अगस्त को अरविंद की मौत हुई थी। 30 साल के अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  एक बॉडी बिल्डर थे। कपल की शादी मई 2022 में हुई थी और अब उनका साथ खत्म हो गया है।

पढ़ें :- Star Parivaar Awards: अनुपमा और अनुज का रोमांटिक परफॉर्मेंस होगा फैन्स के लिए जबरदस्त ट्रीट

एक्ट्रेस के पति का हुआ निधन

बताया जा रहा है कि अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  पेशे से फिटनेस कोच थे। उनकी उम्र 30 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ट अटैक आने पर अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया था।  लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पिछले साल हुई मिस्टर तमिलनाडु 2022 प्रतियोगिता का खिताब भी अरविंद ने जीता था। मई के महीने में कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी। अरविंद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ध्यान दिया जाए तो पता चलता है कि वो इंजीनियर भी थे।

पति के नाम श्रुति की पोस्ट

पति की मौत के बाद श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya)  शोक में डूबी हुई हैं। उन्होंने पति के नाम एक पोस्ट शेयर की है। अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  संग हैप्पी और रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा, ‘सिर्फ शरीर दुनिया को छोड़कर गया है, लेकिन तुम्हारी आत्मा और दिमाग मेरे पास है और मुझे आज भी सुरक्षित रखे हुए है और हमेशा रखेगा। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे प्यार अरविंद शेखर।’

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर Fukrey 3 की जबर्दस्त शुरुआत, पहले दिन इतनी रही कमाई

उन्होंने आगे लिखा कि तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है और साथ में हमारी पहले से ढेरों यादें हैं। इन्हें मैं जिंदगीभर संजोकर रखने वाली हूं। मैं तुम्हें याद कर रही हूं और तुमसे बहुत प्यार करती हूं अरविंद। महसूस हो रहा है कि तुम मेरे साथ ही हो।

पढ़ें :- Animal Teaser Released: फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे रणबीर, बॉबी देओल की भी है एक झलक

श्रुति शनमुग प्रिया (Shruti Shanmug Priya)  और अरविंद शेखर (Arvind Shekhar)  ने मई 2022 में शादी की थी। धूमधाम से हुई इस शादी में एक्ट्रेस और उनके पति के परिवार सहित ढेरों मेहमान पहुंचे थे। अब श्रुति की दुनिया सूनी हो चुकी है, लेकिन इस मुश्किल समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं खोई है।इंडस्ट्री के सेलेब्स और श्रुति के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हैं और उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं।

श्रुति को अपने टीवी शो Nathaswaram के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने Vani Rani, Kalyan Parisu और Ponnoonjal जैसे टीवी शोज में काम किया है।साथ ही कुछ फिल्मों में भी श्रुति नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें :- 2018 एवरीवन इज ए हीरो को मिली ऑस्कर में एंट्री, केरल में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...