1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब कहलाएगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल’!

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, अब कहलाएगा ‘अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल’!

राजधानी लखनऊ  की जनता  के लिए  गर्व और भावना के लिए के बड़ी  खबर सामने आई है । यहाँ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को  देश के पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से जाना जाएगा। बता दें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जो की लखनऊ से पाँच बार संसद रह चुके हैं । इस घोषणा  के साथ ही न सिर्फ शहर के गौरव में बढ़ावा हुआ है, बल्कि अटल जी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक और अहम कदम भी बढ़ाया गया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

राजधानी लखनऊ  की जनता  के लिए  गर्व और भावना के लिए के बड़ी  खबर सामने आई है । यहाँ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को  देश के पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम से जाना जाएगा। बता दें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जो की लखनऊ से पाँच बार संसद रह चुके हैं । इस घोषणा  के साथ ही न सिर्फ शहर के गौरव में बढ़ावा हुआ है, बल्कि अटल जी की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक और अहम कदम भी बढ़ाया गया है।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

वहीं रेलवे अधिकारियों जानकारी दिया है की जल्द ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन को अटल बिहारी वाजपेई टर्मिनल के नाम से जाना जाएगा। बता दे स्टेशन परिसर में अटल जी की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनके विचारों और देशहित में किए गए कार्यो की प्रेरणा मिलती रहे।

बैठक में लिया गया फैसला

 यह निर्णय हाल ही में गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की बैठक में लिया गया। ये बैठक विराम खंड स्थित मनीषा मंदिर में आयोजित हुई थी।  इस बैठक में लोगों को बेहतर सुविधाएं देने पर विचार हुआ और स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।  बैठक में मौजूद रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए न सिर्फ स्टेशन का नाम बदलने का समर्थन किया, बल्कि अटल जी की प्रतिमा लगवाने की भी घोषणा की।

 

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...