HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना: मल्लिकार्जुन खरगे

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित रकते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। मैं आशा करता हूं कि ब्लॉक लेवल, बूथ लेवल और राज्य लेवल के सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। आप सबको धन्यवाद भी दूंगा, क्योंकि आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित रकते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। मैं आशा करता हूं कि ब्लॉक लेवल, बूथ लेवल और राज्य लेवल के सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। आप सबको धन्यवाद भी दूंगा, क्योंकि आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

इसके साथ ही कहा, पीएम मोदी वादे करते हैं, हर अख़बार में ‘मोदी की गारंटी‘ का विज्ञापन छपता है। उनकी क्या गारंटी थी-2 करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाएंगे, सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे…इनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। इसलिए आप पहले की गारंटी पूरी कीजिए, जिनका आपने वादा किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ निकाली गई है। इस यात्रा का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना है। राहुल गांधी जी की यह यात्रा देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए है। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए। इसके साथ ही कहा, तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां अकेले लड़ी और हमें आप सबकी मेहनत से जीत मिली। हमें अपने काम से तेलंगाना को एक मॉडल बनाना है। ताकि देश की बाकी सरकारें इस मॉडल की मिसाल दें और उसे अपनाएं।

आज पीएम मोदी और गृह मंत्री सीबीआई, आईटी और ईडी से हमारे एमएलए-एमपी को डरा रहे हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए हमारे नेताओं पर जांच एजेंसियां बैठा रहे हैं। जब-जब अपकी ताकत बढ़ती है, तब-तब बीजेपी आपको कमजोर करने की कोशिश करती है। लेकिन तेलंगाना के लोग डरने वाले नहीं हैं। जब तेलंगाना में केसीआर की सरकार थी, वो केंद्र सरकार पर नहीं बल्कि कांग्रेस पर हमला बोलते थे। लेकिन हमने बीजेपी और बीआरएस दोनों को हराया और यहां सरकार बनाई। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस की क्या ताकत है।

 

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...