कुछ उसके दर्द के लिए सांत्वना भी व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सैलून के वीडियो में कस्टमर पहले तो अपने बाल कटवा रहा होता है, लेकिन तभी नाई बॉलीवुड फिल्म 'हम तुम्हारे है सनम' का मशहूर गाना 'कभी बंधन जुड़ा लिया, कभी दामन छुड़ा लिया...' बजा देता है।
नई दिल्ली: कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जिसे देखने के बाद उसकी गंभीरता का मजाक बन जाता है। इंटरनेट पर सैलून का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कस्टमर दुकान पर हेयर कटिंग करा रहा होता है और तभी बॉलीवुड का एक दर्दभरा गाना बज जाता है। उसे सुनने के बाद कस्मटर इतना इमोशनल हो जाता है कि वहीं फूट-फूटकर रोने लग जाता है।
इस पूरे वीडियो देखने के बाद कई लोग हंस भी रहे हैं और कुछ उसके दर्द के लिए सांत्वना भी व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सैलून के वीडियो में कस्टमर पहले तो अपने बाल कटवा रहा होता है, लेकिन तभी नाई बॉलीवुड फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम’ का मशहूर गाना ‘कभी बंधन जुड़ा लिया, कभी दामन छुड़ा लिया…’ बजा देता है।
Salon wale bhai se request hai aise gaane mat bajao yrr🥺🙏🏻
Salon wale bhai se request hai aise gaane mat bajao yrr🥺🙏🏻
पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन
Posted by SuperioR SaRcasm on Monday, April 5, 2021
शुरू में इस गाने को कस्टमर पहले तो सुनता है और फिर कुछ ही सेकंड में रोने लग जाता है। उसे देखकर बाल काट रहे नाई की भी हंसी छूट जाती है और हेयर कटिंग रोककर हंसने लगता है। उसके आसपास खड़े लोग भी कस्मटर को देखकर हंसने लगते हैं।