1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान निर्धारित टचडाउन जोन पार कर गया विमान, पायलट ने बचाई 173 यात्रियों की जान

Video-पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान निर्धारित टचडाउन जोन पार कर गया विमान, पायलट ने बचाई 173 यात्रियों की जान

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। विमान को रनवे ओवरशूट का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ से विमान को अनियंत्रित होने से बचा लिया। उन्होंने फौरन गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और विमान को फिर से सफलतापूर्वक लैंड करवा लिया। विमान में बैठे सभी 173 यात्री सुरक्षित है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। विमान को रनवे ओवरशूट का सामना करना पड़ा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ से विमान को अनियंत्रित होने से बचा लिया। उन्होंने फौरन गो-अराउंड प्रक्रिया अपनाई और विमान को फिर से सफलतापूर्वक लैंड करवा लिया। विमान में बैठे सभी 173 यात्री सुरक्षित है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

मंगलवार रात नौ बजे दिल्ली से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 2482 ने लैंडिंग के दौरान रनवे के निर्धारित टचडाउन जोन को पार कर दिया। विमान के मुख्य लैंडिंग गियर रनवे को छुआ। विमान तय स्थान से आगे निकल चुका था। इसके बाद पायलट ने आंकलन किया तो पता चला कि इतने कम रनवे में लैंडिंग संभव नहीं। इसके बाद पायलट ने फिर से विमान को आसमान में उठा लिया। कुछ देर चक्कर काटने के बाद फिर से लैंडिंग करवा ली। इस बार लैंडिंग में कोई परेशानी नहीं हुई और सभी 173 यात्री सुरिक्षत हैं।

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

रिपोर्ट: सतीश सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...