HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मोदीजी की हार होती है तो स्टॉक मार्केट कहता है कि मोदीजी गए तो अदाणी गए : राहुल गांधी

मोदीजी की हार होती है तो स्टॉक मार्केट कहता है कि मोदीजी गए तो अदाणी गए : राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां तक आप हमारी मदद कर सकते थे। वहां तक आपने की। यह चुनाव इंडिया गठबंधन (India Alliance) और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी। ये चुनाव हम भाजपा, एक राजनीतिक दल, भारत के संस्थान, भारत का जो गवर्नेंस का स्ट्रक्चर है। ईडी (ED) , सीबीआई (CBI), आधी न्यायपालिका उन सबके खिलाफ लड़े।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जहां तक आप हमारी मदद कर सकते थे। वहां तक आपने की। यह चुनाव इंडिया गठबंधन (India Alliance) और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ी। ये चुनाव हम भाजपा, एक राजनीतिक दल, भारत के संस्थान, भारत का जो गवर्नेंस का स्ट्रक्चर है। ईडी (ED) , सीबीआई (CBI), आधी न्यायपालिका उन सबके खिलाफ लड़े। क्योंकि इन सभी संस्थाओं को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने डराया धमकाया।

पढ़ें :- Rahul Gandhi: अब राहुल गांधी का होगा ये नया पता? प्रियंका गांधी ने जाकर देखा बंगला

इंडिया गठबंधन  के साथियों, कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रेस की तो मैं बात कहता रहा हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि आपका रोल रहना चाहिए। आपनके इमोशंस कहां थे, हमें मालूम है। लड़ाई संविधान को बचाने की थी। मैं आपको सच बताऊं तो मेरे दिमाग में पहले से था कि जब इन्होंने हमारा मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला, बैंक अकाउंट सीज किया। मेरे दिमाग में था कि हिंदुस्तान की जनता अपने संविधान की रक्षा के लिए लड़ जाएगी। और वही हुआ। मैं अपने इंडिया गठबंधन (India Alliance)  के साथियों, कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने संविधान को बचाने का सबसे बड़ा कदम ले लिया है।’

हमने हिंदुस्तान की जनता को एक नया विजन दे दिया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के हर नेता ने 2-3 सीटें कीं। सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के साथियों का सम्मान किया और हम एक होकर लड़े। हमने हिंदुस्तान की जनता को एक नया विजन दे दिया है। इंडिया गठबंधन ने हिंदुस्तान को सांस दे दी है। जो आरक्षण पर, संविधान पर भाजपा ने हमला किया। गरीबों पर, अदाणी जी के आपने स्टॉक देखे आज। मोदीजी की हार होती है तो स्टॉक मार्केट कहता है कि मोदीजी गए तो अदाणी गए। देश ने सीधे तौर पर कहा है कि हम पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) को इस देश को चलाते नहीं देखना चाहते। हम उन्हें संविधान से छेड़छाड़ करते नहीं देखना चाहते। मैं सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं।’

जातिगत जनगणना, महालक्ष्मी योजना ये हमारे वादे थे, हम इन्हें पूरा करेंगे

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि अंत में मैं आपको कह दूं कि इस संविधान को बचाने का काम भारत के सबसे गरीब लोगों ने किया है। किसानों ने किया है, मजदूरों ने किया है, दलितों ने किया है, आदिवासियों ने किया है। बहुत सारे लोग इसे बचाने में चुप रह गए थे। लेकिन गरीब लोगोें ने इसे बचा लिया है। हम उनसे कहना चाहते हैं कि जो हमने आपसे वादे किए थे, वो हम पूरे करेंगे। जातिगत जनगणना, महालक्ष्मी योजना ये हमारे वादे थे। हम इन्हें पूरा करेंगे।’

पढ़ें :- राहुल गांधी ने भरी कोर्ट में कहा- जज साहब, मेरे छवि खराब करने की कोशिश की जा रही...

तेदेपा और जदयू का साथ लेने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि हम अपने साथियों के साथ बैठक करेंगे। कल वह बैठक होगी और इस पर जवाब दिया जाएगा। हम अपने साथियों की इज्जत करते हैं और इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।’

यूपी की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि आपने कमाल कर के दिखा दिया

अमेठी में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि भाजपा लोगों की इज्जत नहीं करती। तमीज से बात नहीं करती। किशोरी लाल शर्मा जी 40 साल से अमेठी में काम कर रहे थे। शायद भाजपा को यह बात समझ नहीं आई कि वह अमेठी की जमीन से जुड़े थे। उन्हें यह कहना कि वह पीए हैं, स्टेनो हैं। यह कहना गलत बात थी। यह नहीं कहना चाहिए था। यूपी की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि आपसे ज्यादा राजनीतिक समझ। मतलब आपने कमाल कर के दिखा दिया। यूपी में हिंदुस्तान की राजनीतिक समझ का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। कसम से संविधान की रक्षा के लिए मैं यूपी का धन्यवाद देना चाहता हूं। एक और बात यूपी के लिए कहना चाहता हूं कि इसमें मेरी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का भी योगदान है, जो यहां छिपी बैठी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...