1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया, ये सबको मालूम है क्या हुआ है? राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया, ये सबको मालूम है क्या हुआ है? राहुल गांधी ने एक बार फिर साधा निशाना

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने इस दौरान किसी भी नेता का नाम नहीं लिया था। वहीं, इसको लेकर अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। उन्होंने इस दौरान किसी भी नेता का नाम नहीं लिया था। वहीं, इसको लेकर अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया। ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। अगर PM ने बोल दिया, तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं। ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में नरेंद्र मोदी को दबाएंगे। आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है।

बता दें कि, मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, अगर नरेंद्र मोदी में इंदिरा गांधी जैसी 50% भी हिम्मत है तो सदन में बोल दें कि ट्रंप सीजफायर को लेकर झूठ बोल रहे हैं। साथ ही कहा, पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर का हाथ है। हाल ही में, उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच मीटिंग की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने यह भी नहीं कहा, ‘ट्रंप की हिम्मत कैसे हुई कि उन्होंने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया?’

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...