देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना का ये आंकड़ा लोगों का और डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो, बीते 24 घंटे के अंदर देश में 4.12 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना का ये आंकड़ा लोगों का और डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो, बीते 24 घंटे के अंदर देश में 4.12 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412,618 नए केस सामने आए, जबकि 3982 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,30,010 से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना केस आए थे। बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,62,746 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,72,63,196 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, एक मई तक 29,48,52,078 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 15,41,299 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई।