1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू; BCCI जल्द जारी करेगी विज्ञापन

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू; BCCI जल्द जारी करेगी विज्ञापन

Team India New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल महज टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है, यानी वह भारतीय टीम के साथ जून तक बने रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश में जुट गयी है और बोर्ड की ओर से जल्द ही नए कोच के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने दी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल महज टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया है, यानी वह भारतीय टीम के साथ जून तक बने रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश में जुट गयी है और बोर्ड की ओर से जल्द ही नए कोच के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने दी है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने कहा, ‘हम अगले कुछ दिनों में नए कोच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। साथ ही अगर वह दोबारा कोच बनना चाहेंगे तो अप्लाई करना होगा, वह ऐसा कर सकते हैं। साथ ही बीसीसीआई सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि नए कोच का कार्यकाल 3 सालों का होगा।इस दौरान उन्होंने द्रविड़ के दोबारा आवेदन कर कोच बनने की संभावनाओं की ओर इशारा किया, लेकिन उन्होंने विदेशी कोच के कयासों को खारिज नहीं किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...