लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट के बाद निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। भाजपा विधायक की पिटाई पर अब विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर तंज कसा है।
लखनऊ। लखीमपुर खीरी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट के बाद निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। भाजपा विधायक की पिटाई पर अब विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर तंज कसा है।
शिवपाल यादव ने विधायक के साथ मारपीट की वीडियो को शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, प्रदेश की स्थिति अति गम्भीर, सत्ता पक्ष के विधायक भी सुरक्षित नहीं…इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सरकार चुनाव में भी अपने हिसाब से खेल खेलती है। ऐसे में निष्पक्षता की उम्मीद करना बेकार है। इस सरकार में निष्पक्ष चुनाव छोड़िये, निष्पक्ष पर्चा भरना भी सम्भव नहीं…
प्रदेश की स्थिति अति गम्भीर,
सत्ता पक्ष के विधायक भी सुरक्षित नहीं… pic.twitter.com/Y9Ybt4Kmzp— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) October 9, 2024
बता दें कि, लखीमपुर में लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव चुनाव को लेकर बड़ा बवाल हो गया। यहां पर बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के गुट आमने सामने आ गए। इस दौरान सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया। इस मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।