सावन के महीने में त्यौहार का सीजन होता है ऐसे में पीली और सफेद धातु यानि सोना और चांदी दोनों में कई दिनों से उतार चढ़ाव जारी है अभी कल सोने चांदी में भारी उछाल देखने को मिली थी।
नई दिल्ली। सावन के महीने में त्यौहार का सीजन होता है ऐसे में पीली और सफेद धातु यानि सोना और चांदी दोनों में कई दिनों से उतार चढ़ाव जारी है अभी कल सोने चांदी में भारी उछाल देखने को मिली थी। वहीं 20 जुलाई रविवार को 18 कैरेट,22व 24 कैरेट का ताजा भाव 1 लाख पार और चांदी के दाम 1.16 लाख पर ट्रेंड कर रहे है।
आज 18 कैरेट सोने का भाव
बात करें अगर 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 75 150/- रुपये। वहीं कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 75, 030/- रुपये। एमपी के इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 75, 070 चल रहा है। चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 75, 550/- रुपये पर चल रहा है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव
अगर आज हम 22 कैरेट सोने के भाव को देखे तो मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91, 750/- रुपये । लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में जयपुर सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91,850/- रुपये है। वहीं
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 91,700/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।

आज 24 कैरेट सोने का भाव
अगर हम सबसे शुद्व सोने के आज के रेट की बात करे यानि 24 कैरेट सोने का आज का भाव देखे तो दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,00,040 /- रुपये। वहीं एमपी के शहर भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1,00,190 रुपये हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 1,00,090 /- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 1,00,040 /- रुपये पर चल रहा है।

आज चांदी का भाव
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,16 000 /- रुपये चल रही है। चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,26,000/- रुपये। भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,16,000/ रुपए चल रही है। अगर आज आप सोना व चांदी खरीदना चाहते हैं तो यहां पर आज के भाव जान कर ही सराफा बाजार जायें ताकि आप रेट को लेकर परेशान न हों।