HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ,देश नए विकास के पथ पर बढ़ रहा है आगे: सीएम योगी

अयोध्या में पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ,देश नए विकास के पथ पर बढ़ रहा है आगे: सीएम योगी

यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal District) में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने एक नया भारत देखा है। देश नए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अबू धाबी में भी मंदिर बन गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

संभल। यूपी (UP) के संभल जिले (Sambhal District) में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने एक नया भारत देखा है। देश नए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अबू धाबी में भी मंदिर बन गया है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बना। अध्योध्या में पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ। कुछ लोगों ने आस्था से खिलवाड़ किया था।

पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रदेश के लोगों की आजीविका लगातार बढ़ रही हैं। मोदी की गारंटी ही इसका उदाहरण है। आज भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर मान्यता मिलती है। कुंभ के आयोजन यूनेस्को ने मान्यता दी। इसके अलावा अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बना। जो पहले संभव नहीं हुआ। जो पहले नामुमकिन था आज मुमकिन हुआ है। इसका कारण भारत की नेतृत्व क्षमता है। आजादी के बाद पहली बार 140 करोड़ की आबादी का भारत इस चीज को महसूस कर रहा है आज सीमाएं सुरक्षित हुई है। वैश्विक मंच पर चीन को प्रतिस्पर्धा दे रहा है मुरादाबाद का पीतल आ आइटम। अमरोहा का ढोलक नई पहचान के साथ विश्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संभल से प्रयागराज की दूरी कम हो जाएगी। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस तैयार किया जा रहा है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि सब संतो के आशीर्वाद से तमाम लाखों करोड़ों भक्तों की प्रार्थनाओं से प्रधानमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री के ट्वीट आने पर लोग मुझे लगातार 15 दिन तक यह पूछते रहे कि क्या प्रधानमंत्री कार्यक्रम में आएंगे। उनके पास इसका कोई लिखित उत्तर नहीं था। मैंने उत्तर में सिर्फ इतना कहा जैसे शबरी को विश्वास था कि राम आएंगे वैसे मुझे भी है।

श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष (President of Shri Kalki Dham Nirman Trust) आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam)  ने कहा कि मैं श्री कल्कि धाम (Shri Kalki Dham) में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का स्वागत करता हूं। ‘सनातन धर्म’ के सपने को पूरा करने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों संत यहां एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी में ऐसे पल आते है जब शब्द खो जाते हैं। कहा कि जब धरती पर अर्धम बढ़ता है तब कृष्ण जन्म लेते हैं। भगवान हर युग में आया है और हर युग में आएंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने गया था तो मुझे नहीं लग रहा था कि वह निमंत्रण को स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने श्री कल्कि धाम मंदिर (Shri Kalki Dham Temple) के गर्भगृह में पूजा कर मंदिर का शिलान्यास किया। उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर (Shri Kalki Dham Peethadhishwar) आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam)   थे।

पढ़ें :- सीएम योगी के बयान'बंटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का पलटवार, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...