फिल्म ‘अवतार’दुनियाभर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म के अब तक 2 पार्ट बन चूके हैं । वहीं अब फिल्म निर्माता इसका तीसरा पार्ट भी बना रहें हैं । इस फिल्म के तीसरे हिस्से का नाम जेम्स कैमरून ने अवतार: फायर एंड ऐश’ रखा है। इस फिल्म का बजट 2100 करोड़ से ज्यादा का है। इसके इस तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
मुंबई। फिल्म‘अवतार’दुनियाभर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म के अब तक 2 पार्ट बन चूके हैं । वहीं अब फिल्म निर्माता इसका तीसरा पार्ट भी बना रहें हैं । इस फिल्म के तीसरे हिस्से का नाम जेम्स कैमरून ने अवतार: फायर एंड ऐश’ रखा है। इस फिल्म का बजट 2100 करोड़ से ज्यादा का है। इसके इस तीसरे पार्ट का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। बताते चले कि ‘अवतार’ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म तीन पार्ट बनाये गये हैं। बताते चले कि जेम्स की फिल्म का फर्स्ट पार्ट ‘अवतार’ और इस फिल्म का दूसरा हिस्सा ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के नाम से रिलीज किया गया था। वहीं, अब इसके तीसरे हिस्से का नाम ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ रखा गया है। इसके तीसरे सीक्वेल में काफी कुछ देखने के लिए मिला है। ट्रेलर से ही एक अच्छी सिनेमेटोग्राफी का अनुभव होता है। विजुअल्स से लेकर हर चीज में इसका तीसरा सीक्वल काफी अलग और डिफरेंट है।
‘अवतार 3’ पिछले दोनों पार्ट से काफी अलग है। इसमें आगे की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म के पहले पार्ट में जमीनी संघर्ष था। वहीं, दूसरे हिस्से में पानी में संघर्ष को दिखाया गया था। अब तीसरे पार्ट का हिस्सा आग है। इस हिस्से में एक और चीज है कि आप जेक सुली के बच्चों का रोमांस भी देख सकेंगे। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार पेंडोरा की दुनिया में ही एक अलग ग्रुप दिखाया गया है, जो पेंडोरा के लोगों से ही लड़ता है। पार्ट तीन में ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है, जहां पर अलग-अलग तरह के जीव मिल जुलकर खुशी से रहते हैं। लेकिन, ये खुशी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाती है। कुछ ही देर बाद हमले और जंग शुरू हो जाती है। जेक सुली और उनका परिवार दूसरे कबीले से लड़ता दिखाई देता है। इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि जेक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वरंग और उसकी सेना से लड़ते हैं। इसमें एक और दिलचस्प बात ये है कि वरंग और कर्नल माइल्स क्वारिच साथ आ गए हैं। वहीं, वरंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति दी गई है, जो पेंडोरा के जंगल को जलाने के खतरे की झलक को दिखाता है। यह फिल्म बहुत ही रोमांचकारी है इसके एक—एक सीन दिलचस्प हैं।