उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में दीमक की तरह घुसपैठ बना चुके मुकेश श्रीवास्तव की अब कलई खुलने लगी है। मुकेश पूरे स्वास्थ्य विभाग को बीमार करने में लगा हुआ है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे में दीमक की तरह घुसपैठ बना चुके मुकेश श्रीवास्तव की अब कलई खुलने लगी है। मुकेश पूरे स्वास्थ्य विभाग को बीमार करने में लगा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद पर्दाफाश न्यूज के पास मुकेश श्रीवास्तव की एक ऐसी खबर हाथ लगी है जो पूरे सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर देगी। दरअसल, CMO की ट्रांसफर-पोस्टिंग के बाद जो खेल होता है वो तो और भी ज्यादा बड़ा है और स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। आइए आपको समझाते हैं कि CMO की ट्रांसफर—पोस्टिंग के बाद कैसे बड़ा खेल किया जा रहा है?
दरअसल, मुकेश श्रीवास्तव अपने लोगों को CMO बनवाने के बाद करोड़ों की सप्लाई का बड़ा खेल खेलता है। ये सब राजधानी लखनऊ में बैठकर वो और उसके लोग आसानी से करते हैं। सूत्रों की माने तो करीबी CMO की जिलों में तैनाती होने के बाद इसके लोग जेम पोर्टल की आईडी और पासवर्ड हासिल कर लेते हैं, जिसके बाद शुरू होता है करोड़ो की खरीद फरोख्त और सप्लाई का बड़ा खेल। सबसे अहम बात ये है कि, जिस तरह से साइबर अपराधी एक जगह बैठकर अपने मंसूबे को पूरा करते हैं, वैसे ही इसके लोग लखनऊ में बैठकर एक जगह से जिलों में करोड़ों की सप्लाई का पूरा खेल खेलते हैं। इन सब खेल में ज्यादातर उसकी और उसके करीबियों की ही कंपनियां शामिल होती हैं।
अगर स्वास्थ्य विभाग में हो रहे इस बड़े खेल की जांच शुरू हो जाए तो मुकेश पूरी तरह से बेपर्दा हो जाएगा और ये भी साफ हो जाएगा कि वो किस तरह लखनऊ में एक जगह बैठकर स्वास्थ्य विभाग में इतना बड़ा खेल खेल रहा है। यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति को भी पलीता लगा रहा है। पर्दाफाश न्यूज के पास मुकेश के कई कारनामें हाथ लगे हैं, जिसका एक-एककर खुलासा किया जाएगा। पर्दाफाश के पास बहुत सारे ऑडियो और व्हट्सप मैसेज हैं, जिससे ये साबित होता है कि ये एक कार्यालय से ये सब संचालित होता है। आगे इन सबका भी खुलासा किया जाएगा।
मुकेश की कई कंपनियां जांच के घेरे में
सूत्रों की माने तो मुकेश ने स्वास्थ्य विभाग में काम करने के लिए कई कंपनियां बनाई हैं। कई तो अपने करीबियों के नाम से भी इसने कंपनियां बनाई है, जिसके जरिए वो स्वास्थ्य विभाग में काम करता है। इसकी कई कपंनियां जांच के घेरे में तो कई ब्लैकलिस्ट भी हो चुकी हैं।
पर्दाफाश के पास आ रहे लगातार फोन
मुकेश श्रीवास्तव की खबर लिखने के बाद पर्दाफाश न्यूज के पास सैकड़ों लोगों के फोन कॉल्स आए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि, ईमानदार प्रमुख सचिव और मंत्री के रहते आप कैसे इस तरह की खबरे लिख रहे हैं, जिसके बाद हमारी तरफ से कहा गया कि अपन तथ्यों और सबूतों के साथ इस पूरी खबर को लिख रहे हैं। कुछ लोगों ने इस खबर के बाद धमकाया भी कि आप सरकार से लड़ नहीं पायेंगे। इस पर हमने कहा, सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है उसके बाद भी ये सब हो रहा है। ऐसे में मुकेश श्रीवास्वत और उसकी कपंनियों की सरकार जांच कराए, जिसमें हमभी सहयोग करेंगे।