1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video:फायर हेयरकट का युवक ने बताया अनोखा स्टाइल ,”देसी जुगाड़” कहकर मजाक उड़ा रहे यूजर्स

Viral video:फायर हेयरकट का युवक ने बताया अनोखा स्टाइल ,”देसी जुगाड़” कहकर मजाक उड़ा रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर आय दिन आपको   नयी नयी चीज़ें देखने को मिलती थी। ये एक ऐसा प्लैटफ़ार्म में जहां आपको रोज  अलग अलग जुगाड़ सीखने को मिलता है।  एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपने बालों में आग लगाकर हेयर स्टाइलिंग करने की कोशिश करते दिख रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स हेयर स्टाइल के चक्कर में अपने बालों को ही आग के हवाले कर देता है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सोशल मीडिया पर आय दिन आपको   नयी नयी चीज़ें देखने को मिलती थी। ये एक ऐसा प्लैटफ़ार्म में जहां आपको रोज  अलग अलग जुगाड़ सीखने को मिलता है।  एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपने बालों में आग लगाकर हेयर स्टाइलिंग करने की कोशिश करते दिख रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स हेयर स्टाइल के चक्कर में अपने बालों को ही आग के हवाले कर देता है।

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

हेयरस्टाइल के लिए युवक ने अपनाया  अनोखा तरीका

इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जलती हुई मैचस्टिक को जलाकर अपने बालों के पास लेकर जाता है और जानबूझकर अपने बालों में आग लगा लेता है। इसे देखकर लोग हैरान हो गए । शख्स बिना किसी डर के अपने बालों को जलाता है और फिर कंघी से उन्हें स्टाइल करने की कोशिश करता है। कुछ ही सेकंड में आग बुझ जाती है, और शख्स का नया हेयर स्टाइल सामने आता है। बता दें कि ये जितना देखने में आसान है उतना ही कठिन है । कई बार इस तरह के प्रयोग खतरनाक साबित हो सकते हैं।

युवक को लोगों ने बताया गैर  जिम्मेदार

इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसे अब तक 56 लाख लोगों ने देखा है। वहीं 1900 लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस  वायरल वीडियो पर बड़ी तादाद में यूजर्स ने खूब मजेदार कमेंट्स किए हैं। जहां कुछ लोग इस अनोखे हेयर स्टाइलिंग तरीके को “देसी जुगाड़” कहकर मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये क्या नया फैशन आ गया? आग से बाल काटने का स्टाइल!”।

फायर हेयरकट का ट्रेंड

वैसे भी ये कोई   पहली  बार नहीं हैं जब आग से बाल काटने या स्टाइल करने का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई बार हेयर स्टाइलिस्ट्स और नाइयों ने इस तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों का ध्यान खींचा है। कुछ सैलून में “फायर हेयरकट” एक ट्रेंड बन चुका है, जहां अनुभवी बार्बर जेल या विशेष रसायनों का उपयोग करके बालों में नियंत्रित तरीके से आग लगाते हैं और फिर उन्हें स्टाइल करते हैं।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...