1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले आया सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त बदलाव, खरीदने से पहले देख लें रेट

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले आया सोने-चांदी के भाव में जबरदस्त बदलाव, खरीदने से पहले देख लें रेट

  घर में शादी या कोई फंक्शन है और आप सोना या चांदी खरदीने का प्लान बना रहे है तो पहले ताजा भाव जान लें। आज रविवार को सोने चांदी की कीमतों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया है। नई कीमतों के बाद सोने के दाम 98 हजार के आसपास और चांदी के भाव 1 लाख पर ट्रेंड कर रहे है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

घर में शादी या कोई फंक्शन है और आप सोना या चांदी खरदीने का प्लान बना रहे है तो पहले ताजा भाव जान लें। आज रविवार को सोने चांदी की कीमतों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया है। नई कीमतों के बाद सोने के दाम 98 हजार के आसपास और चांदी के भाव 1 लाख पर ट्रेंड कर रहे है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रविवार को भी रद्द, सरकार बोली- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें

आज रविवार को सराफा बाजार की ओर जारी सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) के अनुसार आज 27 अप्रैल 2025 को 22 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Today) 90,170 , 24 कैरेट का भाव 98, 310 और 18 ग्राम सोने का रेट 73,780 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है। वहीं 1 किलो चांदी का रेट (Silver Rate Today) 1 लाख रुपए चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत आज ₹95,600 है. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹91,050 प्रति 10 ग्राम है.

24 कैरेट सोने की कीमत: 10 ग्राम सोने की कीमत ₹94,970 है.

22 कैरेट सोने की कीमत: 10 ग्राम सोने की कीमत ₹86,940 है.

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

विभिन्न शहरों में सोने की कीमत

लखनऊ: ₹98,340 प्रति 10 ग्राम.

कानपुर: ₹95,600 प्रति 10 ग्राम.

वाराणसी: ₹98,559 प्रति 10 ग्राम (22 कैरेट: ₹90,359)

मेरठ: ₹98,240 प्रति 10 ग्राम.

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

इलाहाबाद: ₹99,755 प्रति 10 ग्राम.

झाँसी: ₹99,755 प्रति 10 ग्राम.

हापुड: ₹100,802 प्रति 10 ग्राम.

पठिया: ₹100,631 प्रति 10 ग्राम.

चंडीगढ़: ₹101,519 प्रति 10 ग्राम.

जयपुर: ₹102,475 प्रति 10 ग्राम.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

दरअसल, शादियों के सीजन से पहले सोने की कीमतों में तेजी से उथल पुथल देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि ट्रे़ड वॉर के फैक्टर्स से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहे हैं. हालांकि, घरेलू सराफा बाजार में कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे खरीदारों के लिए राहत की बात है. जबकि, वायदा बाजार में कीमतों में तेजी है. वहीं, विदेशी बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है.

 

नोट: ये कीमतें केवल अनुमानित हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...