HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ‘राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं,’ ट्रंप पर हुए हमले की PM मोदी ने की कड़ी निंदा

‘राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं,’ ट्रंप पर हुए हमले की PM मोदी ने की कड़ी निंदा

Firing on former US President Donald Trump: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान गोली पूर्व राष्ट्रापति ट्रंप के कान को छेदकर निकल गयी और एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, ट्रंप पर हुए इस हमले की भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कड़ी निंदा की है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi strongly condemned the attack on Trump: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान गोली पूर्व राष्ट्रापति ट्रंप के कान को छेदकर निकल गयी और एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, ट्रंप पर हुए इस हमले की भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कड़ी निंदा की है।

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) पर हुए हमले पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने रविवार को लिखा, ‘मेरे मित्र और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवार वालों के साथ हैं।’ बता दें कि हमले के वक्त पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (Republican National Convention) शुरू होने से पहले स्विंग-स्टेट पेंसिल्वेनिया में अपनी आखिरी रैली को संबोधित कर रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप भाषण दे रहे हैं, तभी गोलियां चलने लगती हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपने दाहिने हाथ से कान को ढकते हैं और डायस के पीछे झुक जाते हैं।

इस दौरान गोलियों की आवाज जैसी तेज आवाजें सुनाई देने के बाद सीक्रेट सर्विस (Secret Service) के एजेंटों के द्वारा ट्रंप को मंच से उतार दिया गया। सीक्रेट सर्विस (Secret Service) ने हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया। इस घटना में रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...