1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान दो दर्शकों के बीच हुई मारपीट, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान दो दर्शकों के बीच हुई मारपीट, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

मैच के दौरान दो दर्शकों के बीच कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट भी शुरू हो गयी। हालांकि, इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान दो दर्शकों के बीच कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट भी शुरू हो गयी। हालांकि, इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा—बुझाकर शांत कराया।

पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मिचेल मार्श 39 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...