1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Elvish Yadav की गिरफ्तारी से मचा बवाल, कहा- मैं इंटरनेट से बहुत दूर होकर…

Elvish Yadav की गिरफ्तारी से मचा बवाल, कहा- मैं इंटरनेट से बहुत दूर होकर…

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish yadav) जबरदस्त सुर्खियों में हैं। कोबरा कांड मामले में एल्विश इस वक्त पुलिस की हिरासत में हैं। जैसे ही फैंस को ये खबर मिली, तो हलचल सी मच गई। अब बीबी ओटीटी विनर की गिरफ्तारी को लेकर बिग बॉस के हालिया विनर मुनव्वर फारूकी का शॉकिंग रिएक्शन सामने आया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Munawar Faruqui on Elvish arrest: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish yadav) जबरदस्त सुर्खियों में हैं। कोबरा कांड मामले में एल्विश इस वक्त पुलिस की हिरासत में हैं। जैसे ही फैंस को ये खबर मिली, तो हलचल सी मच गई। अब बीबी ओटीटी विनर की गिरफ्तारी को लेकर बिग बॉस के हालिया विनर मुनव्वर फारूकी का शॉकिंग रिएक्शन सामने आया है।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

एल्विश यादव (Elvish yadav)  को कोबरा के करैट प्रजाति के सांपों के जहर मामले को लेकर 17 फरवरी को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। यूट्यूबर के हिरासत में लिये जाने को लेकर हर कोई हैरान है। अब इस मसले पर बीबी 16 विनर मुनव्वर ने शॉकिंग रिएक्शन दिया है।


मुनव्वर पहले तो एल्विश (Elvish yadav) के इस मुद्दे से किनारा करते दिखे, इसके बाद ‘ईटाइम्स’ संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम। मेरा फोन बंद था। फारुकी ने कहा कि मेरे फोन की बैटरी डेट हो चुकी है। मैं इंटरनेट से बहुत दूर होकर अपने काम में बिजी हूं।


बताते चलें कि एल्विश यादव (Elvish yadav) और मुनव्वर फारूकी (Elvish yadav) हाल ही में ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में साथ नजर आए थे। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और ये बात हालिया तस्वीरों में साफतौर पर नजर आई थी।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता


दोनों तब काफी हंसते-मुस्कुराते हुए दिखे थे। ऐसे में फैंस भी काफी हैरान हैं कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद क्यों मुनव्वर ने कुछ भी नहीं कहा। वे क्यों शांत हैं। वे इस मसले पर कुछ भी बात करने से बचते क्यों दिखे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...