1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर टाइट होगी फाइट; आदित्य ठाकरे के सामने सीएम शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को उतारा

महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर टाइट होगी फाइट; आदित्य ठाकरे के सामने सीएम शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को उतारा

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जिसमें अब वर्ली सीट भी शामिल हो गयी। दरअसल, वर्ली सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य (Aditya Thackeray) चुनावी मैदान में हैं। जिनके खिलाफ इस सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को टिकट दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जिसमें अब वर्ली सीट भी शामिल हो गयी। दरअसल, वर्ली सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य (Aditya Thackeray) चुनावी मैदान में हैं। जिनके खिलाफ इस सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) को टिकट दिया है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने मिलिंद देवड़ा को वर्ली से उतारने का का ऐलान आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद किया गया है। देवड़ा फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं और दक्षिण मुंबई से तीन बार सांसद रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर आए देवड़ा को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वर्ली निर्वाचन क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गयी थी और यह आदित्य का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद शिवसेना (यूबीटी) को महज 6,500 वोटों से बढ़त मिल पायी थी।

अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में भी दोनों नेताओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं, वर्ली से मनसे के संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...