आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से भारत को हराकर इस सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय टीम में बड़े बदलाव की मांग उठने लगी है। टीम के कप्तान विराट कोहली भी इसको लेकर इशारा कर चुके हैं।
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से भारत को हराकर इस सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय टीम में बड़े बदलाव की मांग उठने लगी है। टीम के कप्तान विराट कोहली भी इसको लेकर इशारा कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में बल्ले और गेंद से फ्लॉप रहे रवींद्र जडेजा पर भी गाज गिर सकती है। उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड की कंडिशंस को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि शार्दुल यहां पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के दौरे पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा फास्ट बॉलर का बोलबाला रहता है।
जडेजा भले ही बल्ले और फील्डिंग से लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन विदेशी दौरे पर वह टेस्ट टीम में फिट बैठते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। बतौर स्पिन गेंदबाज जडेजा अश्विन जितना सफल नहीं रहे हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी वाली गलती टेस्ट सीरीज में बिलकुल दोहराना नहीं चाहेगी।