HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. ब्रह्मांड के बारे में ये 5 आश्चर्यजनक तथ्य आपको कर देंगे हैरान

ब्रह्मांड के बारे में ये 5 आश्चर्यजनक तथ्य आपको कर देंगे हैरान

पृथ्वी और ब्रह्मांड रोचक तथ्यों से भरी हुई है। हर एक दिन नई आविष्कार, खोज होते हैं जिससे नई चीजें पता चलती हैं। ऐसे तथ्य सामने आते हैं जिसे हम सुनके हैरान हो जाते हैं । ये लेख आपको ऐसे रोचक तथ्य से अवगत कराएगा जिससे सुनके आप हैरान हो जाएंगें । चलिए जानते हैं आकाश से जुड़े कुछ रोचक बातें :

By संतोष सिंह 
Updated Date

पृथ्वी और ब्रह्मांड रोचक तथ्यों से भरी हुई है। हर एक दिन नई आविष्कार, खोज होते हैं जिससे नई चीजें पता चलती हैं। ऐसे तथ्य सामने आते हैं जिसे हम सुनके हैरान हो जाते हैं । ये लेख आपको ऐसे रोचक तथ्य से अवगत कराएगा जिससे सुनके आप हैरान हो जाएंगें । चलिए जानते हैं आकाश से जुड़े कुछ रोचक बातें :

पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया के दिन कुछ वस्तुओं की खरीदारी रहेगी शुभ , लक्ष्मी जी की केसर हल्दी से करें विशेष पूजा

ब्रह्मांड के 100-400 billion तारों से ज्यादा पेड़ पौधे  हैं धरती पर

सितम्बर 2015 में “”मैपिंग ट्री डेंसिटी एट ए ग्लोबल स्केल” के नाम एक अध्ययन प्रकाशित हुआ जिस में बताया गया की धरती पर 3.04 ट्रिलियन पेड़ पौधे हैं । साथ ही साथ नासा के अनुसार आकाशगंगा (milky Way) में 100 बिलियन से 400 बिलियन सितारे हैं।

55 कैनरी ई ग्रह हीरों से है भरा

पढ़ें :- Vastu Tips : रसोईघर से परिवार के हर सदस्य को ऊर्जा मिलती है , जानें दुष्प्रभाव दूर करने के नियम

नासा के नासा हबल स्पेस टेलीस्कॉप के अनुसार 55 कैन्री ई ग्रह सूरज से काफी करीब है ।इस ग्रह पर कार्बन और हाइड्रोजन साइनाइड जैसे तत्व पाए जाते हैं ।

हमेशा शांत रहता है ब्रह्मांड

ब्रह्मांड में कोई वायुमंडल नहीं है। पृथ्वी पर वायुमंडल के कारण हमे एक दूसरे की आवाज सुन पाते हैं। ब्रह्मांड में वायुमंडल न होने की वजह से ब्रह्मांड हमेशा शांत रहता है ।

4. आसमान में दिखता हर एक सितारा हमारे सूरज से बड़ा होता है। इंसानी आंखों से एक समय पर 50 सितारे देखे जा सकते हैं। अल्फा सेंटॉरी सितारा सूरज से 1.5 गुना ज्यादा चमकदार और बड़ा है।

5. जब आप सूरज को प्रणाम करते हैं तो आप ढेर सारी ऊर्जा को प्रणाम करते हैं।

पढ़ें :- Uttarakhand Jageshwar Dham : खुदाई के दौरान मिले सैकड़ों साल पुराने अद्भुत शिवलिंग , दर्शन पाने को बेताब हो गए भक्त

सूरज बहुत सारी ऊर्जा से भरा हुआ है। वैज्ञानिक के अनुसार सूरज 100 अरब ऊर्जा एक समय पर उत्पन्न होता है। सुबह के समय सूरज दर्शन एक अच्छी आदत माना जाता है।

ये रोचक बातें हैरान कर देती हैं की इस ब्रह्मांड में कितने राज़ छुपे हुए हैं । ये रोचक बातें ये साबित करती हैं की कितनी अद्भुत है हमारी प्रकृति। इसीलिए हमेशा कहा जाता है कि प्रकृति को सुरक्षित रखना का प्रयास करते रहना चाहिए। ऐसे प्रयासों से ही प्रकृति की खूबसूरती निरंतर बनी रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...