HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Special protection and sunroof के साथ पेश है ये नई कारें, जाने फीचर्स और कीमत

Special protection and sunroof के साथ पेश है ये नई कारें, जाने फीचर्स और कीमत

इस वक़्त बहुत सी कारों में सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. यह फीचर कार में लंबे सफर के दौरान मजा तो देता ही है साथ ही इससे कार का लुक भी बहुत आकर्षक बन जाता है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: इस वक़्त बहुत सी कारों में सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. यह फीचर कार में लंबे सफर के दौरान मजा तो देता ही है साथ ही इससे कार का लुक भी बहुत आकर्षक बन जाता है.

पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत

हालांकि इस फीचर से लैस कारों का मूल्य थोड़ा अधिक होता है. यदि आप भी एक सनरूफ वाली कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कुछ कम है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कम मूल्य वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में जिसमें यह फीचर देखने के लिए मिल है.

महिंद्रा एक्सयूवी 300

महिंद्रा की इस SUV में सनरूफ का फीचर भी प्रदान किया जा रहा है. इस कार के डब्ल्यू-6 और इससे उपर के वेरियंट्स के लिए यह उपलब्ध है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है.

टाटा नेक्सन

इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक टाटा नेक्सन SUV के XM एस वैरिएंट में सनरूफ भजि प्रदान किया जा रहा है. इस कार की कीमत 9.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

होंडा जैज

होंडा की इस कार के टॉप एंड वैरिएंट जेड एक्स में कम्पनी सनरूफ प्रदान कर रही है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.34 लाख रुपये है.

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

होंडा डब्ल्यूआरवी

होंडा की इस कार में भी सनरूफ का फीचर देखने के लिए मिलते है. जो कि इसके टॉप एंड वैरिएंट वीएक्स के लिए उपलब्ध है. इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.89 लाख रुपये है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...