सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है, यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला।
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में उन्हें चौथी बार समन भेजा था। हालांकि, इस बार भी वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी कार्यालय जाने के बजाए मुख्यमंत्री त्यागराज स्टेडियम में आयोजित ‘एक्सीलेंस इन एज्युकेशन’ अवार्ड के कार्यक्रम में पंहुचे हैं।
वहीं, सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है, यह सभी नोटिस अवैध और अमान्य हैं। यह नोटिस एक राजनैतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इन्हें कुछ नहीं मिला। लोकसभा चुनाव के 2 महीने पहले अचानक मुझे नोटिस भेजकर क्यों बुलाया जाता है? भाजपा ईडी को चला रही है। इनका मकसद है कि यह सब करके केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोको।
बता दें कि, ईडी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था। हालांकि, उन्होंने इससे पहले भी ईडी के समन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है। वह जब अपने समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होने के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था।