इस सेल का काफी लोगों को इंतज़ार भी था. अमेजन और फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू होने से पहले स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले कुछ ऑफर और डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि, दोनों सेल में आप 6 हजार रुपये से कम में भी बेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
रियलमी C30
रियालमी का फोन C30 भी लोगों को खूब पसंद आता है. इस स्मार्टफोन की MRP 8,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में यह आपको डिस्काउंट के बाद 5,799 रुपये में मिल जाएगा. फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
इनफीनिक्स स्मार्ट 6
इनफीनिक्स स्मार्ट 6 फोन भी यूजर को खूब पसंद आता है. यह फोन बिग बिलियन डे सेल में 8,999 रुपये की बजाय 5,849 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन 2जीबी रियल और 2जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है।