1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mango Launji or Galka recipe at home: घर में ऐसे बनाएं आम की लौंजी या गलका बनाने का तरीका, पूरी या पराठे के साथ करें सर्व

Mango Launji or Galka recipe at home: घर में ऐसे बनाएं आम की लौंजी या गलका बनाने का तरीका, पूरी या पराठे के साथ करें सर्व

पुराने समय में शादी दावतों में खाना पत्तल या पत्ते से बनी प्लेटों में परोसा जाता है। इसी के साथ ही खाने में आम का गलका या खट्ठी मीठी आम की लौंजी भी परोसी जाती है। बदलते समय के साथ साथ अब शादी दावतों में बुफे सिस्टम के साथ साथ गलका या आम की लौंजी भी खत्म हो गई।

Mango Launji or Galka recipe at home: पुराने समय में शादी दावतों में खाना पत्तल या पत्ते से बनी प्लेटों में परोसा जाता है। इसी के साथ ही खाने में आम का गलका या खट्ठी मीठी आम की लौंजी भी परोसी जाती है। बदलते समय के साथ साथ अब शादी दावतों में बुफे सिस्टम के साथ साथ गलका या आम की लौंजी भी खत्म हो गई।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त, जानें पूरा मामला

लेकिन अभी कई घरों में इसे आम के सीजन में बनाया जाता है और पूड़ी पराठे के साथ इसका लुफ्त उठाया जाता है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो बहुत ही कम समय में बनकर तैयार होगी वो भी बिना झंझट के। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

आम लौंजी या गलका बनाने के लिए सामग्री

कच्चे आम – 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)

चीनी या गुड़ – ½ कप

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

सौंफ – 1 छोटा चम्मच

कलौंजी (निजेला सीड्स) – ½ छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

हल्दी – ¼ छोटा चम्मच

नमक स्वादानुसार

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

तेल – 1 बड़ा चम्मच

आम लौंजी या गलका बनाने का तरीका

1. तेल गर्म करें, उसमें सौंफ और कलौंजी डालें।

2. फिर कटे आम डालकर हल्का भूनें।

3. हल्दी, लाल मिर्च और नमक डालें।

4. थोड़ा पानी डालें और आम को नरम होने दें।

पढ़ें :- Janata Darshan : सीएम योगी बोले- अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं,भूमाफिया के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन

5. गुड़ या चीनी मिलाकर पकाएं जब तक गाढ़ा न हो जाए।

6. ठंडा करके सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...