HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care: चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने और झाइयां को दूर करने बेहतरीन है ये पौधा

Skin care: चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को कम करने और झाइयां को दूर करने बेहतरीन है ये पौधा

अक्सर घरों में गमलों में एक छोटी छोटी पत्तियों वाला छोटा सा दिखने वाला फूल आपको किसी न किसी कोने में नजर जरुर आ जाएगा। देखने में ये एकदम सजवटी पौधा लगता है पर क्या आप जानती है इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Gotu Kola is beneficial for skin care: अक्सर घरों में गमलों में एक छोटी छोटी पत्तियों वाला छोटा सा दिखने वाला फूल आपको किसी न किसी कोने में नजर जरुर आ जाएगा। देखने में ये एकदम सजवटी पौधा लगता है पर क्या आप जानती है इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है।

पढ़ें :- Black heads problem: नाक और चिन के आस पास ब्लैकहेड्स ने हैं परेशान, तो ट्राई करें फिटकरी का ये फैसपैक

इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां, दाग धब्बे और अन्य दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है। इस पौधे का नाम है गोटू कोला। इसमें एंटी एजिंग गुण पाये जाते है जो बढती उम्र के असर को कम करने में मदद करते है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झाइयां और फाइन लाइंस की दिक्कत कम होती है। इसके पत्तों में हीलिंग गुण मिलते है। जिससे चेहरे में निखार आता है।

गोटू कोला एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इससे स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करने में असरदार होता है।
इसका इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट होती है। साथ ही स्किन बैरियर रिपेयर होते है।

गोटू कोला में फ्लेवेनॉइड्स और टैनिंस पाये जाते है जो मेलानिन के प्रोडक्शन को कम करता है। मेलानिन स्किन पर आने वाली झाइयों का कारण होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती है। इसके अलावा फुंसियों औऱ मुहासों में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

(यह लेख जानकारी मात्र के लिए है इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ की राय जरुर लें।)

पढ़ें :- How to make chemical free bleach at home: मार्केट में मौजूद केमिकल वाली नहीं घर की बनी नेचुरल ब्लीच से चेहरे पर पाएं ग्लो

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...