1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Cracker 2023: क्या इस बार भी बिना पटाखों के मनेगी दिल्ली वालों की दिवाली? पर्यावरण मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Delhi Cracker 2023: क्या इस बार भी बिना पटाखों के मनेगी दिल्ली वालों की दिवाली? पर्यावरण मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Delhi Cracker 2023: पिछले कुछ सालों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध (Ban on Firecrackers) रहा है और यह प्रतिबंध इस साल भी जारी रहने वाला है। इस बारे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी देश की दिल्ली में पटाखों पर रोक जारी रहेगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Cracker 2023: पिछले कुछ सालों से प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध (Ban on Firecrackers) रहा है और यह प्रतिबंध इस साल भी जारी रहने वाला है। इस बारे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी देश की दिल्ली में पटाखों पर रोक जारी रहेगी।

पढ़ें :- Asian Games 7th Day: शूटिंग में गोल्ड से चूके सरबजोत और दिव्या, भारत की झोली में आया सिल्वर

पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा कि प्रतिबंध केवल पटाखों को जलाने के साथ-साथ उसके निर्माण और बिक्री पर भी रहेगा। दिल्ली के सीमा क्षेत्र में पटाखों के निर्माण, बिक्री और उसके उपयोग सभी पर रोक पहले की तरह जारी रहने वाली हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पटाखों पर प्रतिबंध से प्रदूषण में लगातार गिरावट आई है। स्वास्थ्य मानकों खासकर बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ने वाले असर को देखते हुए भी ऐसा करना जरूरी है।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर स्थिति अभी ठीक नहीं है। इसलिए सर्दियों के मौसम में पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। पिछले साल भी प्रदूषण को देखते हुए सर्दियों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था।

 

पढ़ें :- Vitamin D Deficiency: अगर शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ जाइए हो गई है विटामिन डी की कमी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...