HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे: राहुल गांधी

पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे: राहुल गांधी

केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है। सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवार किया गया। वहीं, अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्हें घेरा है। दरअसल, मोदी 3.0 की सरकार में मंत्री बने कई नेता ऐसे हैं, जिनका परिवारिक बैक ग्राउंड राजनीतिक ही रहा है। अब इसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन गई है। सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवार किया गया। वहीं, अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्हें घेरा है। दरअसल, मोदी 3.0 की सरकार में मंत्री बने कई नेता ऐसे हैं, जिनका परिवारिक बैक ग्राउंड राजनीतिक ही रहा है। अब इसको लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।

बता दें कि, अक्सर बीजेपी नेता और पीएम मोदी परिवारदवार को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते रहते हैं। परिवारवाद को लेकर राहुल गांधी को भी ये नेता घेरते रहते हैं। वहीं, अब राहुल गांधी ने इसको लेकर पलटवार किया और मोदी सरकार में शामिल उन मंत्रियों के नाम भी लिखा जो राजनीतिक बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...