1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Kargil Vijay Diwas: आतंकवाद को सहारा देने वालों का अब खैर नहीं’, कार्गिल दिवस पर आर्मी चीफ ने दिया बड़ी जानकारी

Kargil Vijay Diwas: आतंकवाद को सहारा देने वालों का अब खैर नहीं’, कार्गिल दिवस पर आर्मी चीफ ने दिया बड़ी जानकारी

आज कार्गिल दिवस  है। इस मौके पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के बदलाव और तैयारियों  के साथ  पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर पूरी को लेकर काफी  जानकारी दिये। उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान  ने जो किया उसका भारतीय सेना ने बहुत सटीक और तगड़ा  जवाब दिया। हमारी Army Air Defence एक ऐसी  दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल ने कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज कार्गिल दिवस  है। इस मौके पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के बदलाव और तैयारियों  के साथ  पाकिस्तान को दिए गए जवाब पर पूरी को लेकर काफी  जानकारी दिये। उन्होंने कहा कि 7 से 9 मई के दौरान पाकिस्तान  ने जो किया उसका भारतीय सेना ने बहुत सटीक और तगड़ा  जवाब दिया। हमारी Army Air Defence एक ऐसी  दीवार बनकर खड़ी रही, जिसे कोई भी ड्रोन या मिसाइल ने कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

जनरल द्विवेदी ने कहा कि ये सफलता Whole-of-Nation Approach का नतीजा है।  यहाँ  सेना, वायुसेना, नौसेना और अन्य सरकारी विभागों ने साथ  मिलकर काम किया और अपना पूरा योगयदान दिया ।  उन्होंने साफ  इस चीज को सिध्य किया  जो भी ताकतें भारत की संप्रभुता, अखंडता या नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बक्सा नही जाएगा । उन्हे अब करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब एक परिवर्तनशील, आधुनिक और भविष्य-उन्मुख ताकत के रूप में तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

जनरलआर्मी चीफ ने कहा कि ‘भैरव’ नाम से Light Commando Battalions बनाई जा रही हैं, जो तेज और घातक स्पेशल फोर्सेज होंगी। उपेंद्र  द्विवेदी ने कहा कि इसी दिशा में ‘रुद्र’ के रूप में All Arms Brigades का गठन किया जा रहा है, जिनमें Infantry, Mechanised Infantry, Armoured Units, Artillery, Special Forces और Unmanned Aerial Systems जैसे लड़ाकू घटकों को जोड़ा गया है. इन यूनिट्स  को विशेष रूप से तैयार किए गए Logistics और Combat Support भी मिलेंगे।

 

 

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...