HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर हो रहे हैं बंद ,छोटे कारोबारियों की सुरक्षा जरूरी : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।

पढ़ें :- पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वक्फ बिल के पास होने पर दी प्रतिक्रिया; पढ़ें- दोनों नेताओं ने क्या कहा

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन विधेयक की संवैधानिकता को चुनौती देगी कांग्रेस: जयराम रमेश

उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें एक बैलेंस बनाने की आवश्यकता है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करे, लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब यह सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि छोटे कारोबारियों का नुक़सान न हो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने लिखा कि यदि आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई कहानी हमारे साथ शेयर करना करना चाहते हैं, तो कृपया यहां भेजें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...