HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के वीमेन पावर लाइन 1090 को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

लखनऊ के वीमेन पावर लाइन 1090 को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: आगरा के ताजमहल के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित वीमेन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने 1090 हेड ऑफि‍स में कॉल कर कहा क‍ि 1090 मुख्यालय में बम रख दिया है और आधे घंटे में मुख्यालय को बम से उड़ाने द‍िया जाएगा।बम स्‍क्‍वॉयड मौके पर पहुंच गया है। तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कॉल भी फर्जी था।

पढ़ें :- Viral Video: हापुड़ में नागिन के तीन दिन में पांच लोगो को डसने से दहशत, लोगो का दावा नागिन ले रही है बदला

लखनऊ पुलिस के मुताब‍िक, सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक कॉल आई, जिसमें सूचना दी गई कि 1090 मुख्यालय में बम है। इसके बाद 1090 मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डॉग स्क्वायड की मदद से बम खोजने की कोशिश की गई, लेकिन पूरे परिसर में कहीं भी बम नहीं मिला।पुलिस कॉल करने वाली महिला की तलाश में जुटी है।

इससे पहले आगरा स्‍थित ताजमहल में बम होने की सूचना म‍िली थी, जिसके बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया। पुलिस को फिरोजाबाद के एक युवक ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था। हालांकि अब ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है।

आगरा रेंज के आईजी ने बताया क‍ि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को आगरा रेंज के जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नारखी से पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उस व्यक्ति का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। वीमेन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम की सूचना से देने वाली महिला की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि सर्च के बाद मुख्‍यालय में कोई भी विस्‍फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।

पढ़ें :- उपचुनाव में 9 सीटों पर BJP गठबंधन की जीत सुनिश्चित, अखिलेश यादव की साइकिल पंचर होकर लगने वाली है किनारे : केशव मौर्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...