1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डॉयल 112 पर मिली CM Yogi को जान से मारने की धमकी, IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज

डॉयल 112 पर मिली CM Yogi को जान से मारने की धमकी, IPC की कई धाराओं के तहत केस दर्ज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी डायल 112 पर मैसे के रुप में प्राप्त हुई थी। धमकी भरे मैसेज में अपराधी ने कहा, 'मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।' इस मामले में पुलिस ने लखनऊ के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

UP CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी डायल 112 पर मैसे के रुप में प्राप्त हुई थी। धमकी भरे मैसेज में अपराधी ने कहा, ‘मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।’ इस मामले में पुलिस ने लखनऊ के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- गृहमंत्री अमित शाह, बोले- यूपी में पीएम मोदी 80 सीट जीतकर रचेंगे इतिहास,योगी राज में माफिया और गुंडे कर रहे हैं पलायन

वहीं, यूपी एटीएस समेत सभी एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर मुताबिक, ‘डायल 112’ को यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी में IPC की धारा 506 और 507 और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत FIR दर्ज कराई गई है।

यह FIR ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में लखनऊ के एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि, सीएम योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे डायल 112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सअप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था।

यह मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था, इसमें लिखा था ‘मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा’। सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इससे पहले पीएम मोदी को धमकी भरा पत्र लिखा था। जिसने वो पत्र लिखा था उस व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को पकड़ लिया।

 

पढ़ें :- CSIR-CIMAP Kisan Mela 2024 : सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 15 राज्यों के सभी 4000 किसानों को राम मंदिर दर्शन कराएगी सरकार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...