HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Tiger Shroff ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ बागी 4 का नया पोस्टर

Tiger Shroff ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ बागी 4 का नया पोस्टर

एक्टर टाइगर श्रॉफ आज रविवार (2 मार्च) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 35 साल के हो गए। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। टाइगर एक दशक से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बर्थडे के खास मौके पर टाइगर ने ‘बागी 4’ फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर कर फैंस को शानदार तोहफा दिया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज रविवार (2 मार्च) को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे 35 साल के हो गए। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। टाइगर एक दशक से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

पढ़ें :- जयपुर कंज्यूमर फोरम ने पान मसाला विज्ञापन मामले में शाहरुख,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भेजा नोटिस,19 मार्च तक देना है जवाब

बर्थडे के खास मौके पर टाइगर ने ‘बागी 4’ फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर कर फैंस को शानदार तोहफा दिया। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया, वही फ्रेंचाइजी अब मेरी पहचान बदल रही है।

इस बार वह एकदम अलग है और मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे, जैसे 8 साल पहले करते थे।” क्लोजअप पोस्टर में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आए। उनके चेहरे पर जहां खून के निशान हैं, वहीं आंखों में निडरता दिखाई दी। इस पर फैंस के साथ फिल्मी सितारे भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने लिखा, “डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी डाले।” टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, “जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।” अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा, “किलर, जन्मदिन मुबारक भाई।”


फिल्म ‘बागी 4’ से डेब्यू को तैयार हरनाज सिंधू ने टाइगर के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे रॉनी।” अर्जुन कपूर ने लिखा, “आतंक।” अभिनेता फ्रेडी दारुवाला ने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं टाइगर! हमेशा शाइन करते रहें दोस्त।” इस बीच टाइगर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपनी टीम के बीच केक काटते दिखाई दिए। टाइगर के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। ‘बागी 4’ में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। ए. हर्षा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...