HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tips for beautiful and soft hands: हाथों की लटकी हुई बेजान और उड़ी रंगत से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू टिप्स

Tips for beautiful and soft hands: हाथों की लटकी हुई बेजान और उड़ी रंगत से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू टिप्स

अक्सर कई महिलाएं चेहरे का खास ध्यान रखती है उसी की खूब केयर करती है जबकि वे अपने हाथों और पैरों पर जरा भी ध्यान नहीं देती। जिसका नतीजा हाथ और पैरों की रंगत तो छिन ही जाता है बल्कि स्किन लटकने लगती है जिससे आप समय से पहले बूढी नजर आने लगती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Tips for beautiful and soft hands:  अक्सर कई महिलाएं चेहरे का खास ध्यान रखती है उसी की खूब केयर करती है जबकि वे अपने हाथों और पैरों पर जरा भी ध्यान नहीं देती। जिसका नतीजा हाथ और पैरों की रंगत तो छिन ही जाती है बल्कि स्किन लटकने लगती है जिससे आप समय से पहले बूढी नजर आने लगती है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

खूबसूरत और जवान दिखने के लिए सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी अंगों का भी ध्यान रखने की जरुरत होती है। आज इस लेख के माध्यम से आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे फॉलो करके आप अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।

अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए डेली हाथों में विटामिन ई तेल से मालिश जरुर करें। आप इसकी जगह नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। डेली हाथों की तेल से मालिश करने से स्किन लटकी हुई नहीं नजर आयेगी और टाइट होगी।

इसके अलावा आप हाथों की एलोवेरा जेल से भी मसाज कर सकती है। एलोवेरा कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है। अगर आप चाहे तो ग्रीन टी भी हाथों में लगा सकती है। ऐसा करने से डैमेज स्किन रिपेयर करने में हेल्प करती है। इसके अलावा अपने हाथों की केला से मसाज करें या पैक लगाएं ऐसा करने से हाथों की स्किन टाइट होगी और केले का पेस्ट लगाने से स्किन में कसाव भी आता है।

हाथों की लटकती औऱ बेजान स्किन के लिए आप खीरे को घिस कर दस मिनट तक हाथों पर लगा रहने दें। जब सूख जाए तो धो लें और मॉइस्चराइजर लगा लें।
इसके अलावा एक चम्मच वैसलीन में दो चम्मच नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी को एक कटोरी में मिक्स कर लीजिए। अब इसे अपने हाथों में लगा लें। हल्के हाथों से मसाज करें। फिर दस मिनट के बाद धो लें। फर्क आपको तुरंत नजर आएगा।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...