लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (West Bengal's ruling party TMC) ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek o'Brien) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र (Manifesto ) जारी किया।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (West Bengal’s ruling party TMC) ने बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek o’Brien) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र (Manifesto ) जारी किया। पार्टी के घोषणापत्र में बंगाल में एनआरसी (NRC) लागू न होने देने का एलान किया गया है।
We are delighted to present our Manifesto for the Lok Sabha Elections, 2024!
With #DidirShopoth, we pledge to uplift every Indian with guaranteed employment, universal housing, free LPG cylinders, assured MSP for farmers, scholarships for SC, ST, OBC students and much more.… pic.twitter.com/aEvgw7inr4
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 17, 2024
पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि ‘हमे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए खुशी हो रही है। दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कसम खाते हैं। हम साथ में भाजपा के जमींदारों को उखाड़ फेकेंगे और सभी के सम्मानित जिंदगी सुनिश्चित करेंगे।’