1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mawa Lassi: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आज ट्राई करें ठंडी ठंडी मावा लस्सी

Mawa Lassi: भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आज ट्राई करें ठंडी ठंडी मावा लस्सी

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर परिवार के सदस्य कुछ ठंडा पीने की इच्छा जताते है। ऐसे में सबसे बेहतरीन ऑप्शन लस्सी होती है। ऐसे में घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक लस्सी की जिद की जा रही है तो आज हम आपको घर में एकदम बाजार जैसी खोया या मावा लस्सी बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर परिवार के सदस्य कुछ ठंडा पीने की इच्छा जताते है। ऐसे में सबसे बेहतरीन ऑप्शन लस्सी होती है। ऐसे में घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक लस्सी की जिद की जा रही है तो आज हम आपको घर में एकदम बाजार जैसी खोया या मावा लस्सी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप परिवार के साथ आनंद ले सकते है। साथ ही अगर घर में अचानक मेहमान आ गए हो तो उन्हें भी सर्व कर सकते है।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

 मावा लस्सी बनाने के लिए सामग्री:

दही – 1 कप (ठंडा, गाढ़ा)

खोया / मावा – 2-3 टेबलस्पून (भुना हुआ या सादा)

चीनी – 1-2 टेबलस्पून (स्वादानुसार)

पढ़ें :- कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, विशाखापत्तनम में पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

केसर – कुछ धागे (गर्म दूध में भीगे)

इलायची पाउडर – चुटकी भर

बर्फ के टुकड़े

कटा मेवा (बादाम, पिस्ता) – सजाने के लिए

मावा लस्सी बनाने का तरीका

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

1. मिक्सर में दही, खोया, चीनी, केसर, इलायची और बर्फ डालें।

2. 1 मिनट तक ब्लेंड करें जब तक लस्सी झागदार न हो जाए।

3. ऊपर से कटे मेवे डालें और ठंडी-ठंडी परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...