1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बारे में जानने के लिए उत्सुक, हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमारा युवा और अन्नदाता किसान: सीएम योगी

आज हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बारे में जानने के लिए उत्सुक, हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमारा युवा और अन्नदाता किसान: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गाजियाबाद में 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के लिए सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर पुस्तक 'भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी' का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर केंद्र एंव यूपी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/टूलकिट का भी वितरण किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद गाजियाबाद में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर केंद्र एंव यूपी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक/टूलकिट का भी वितरण किया।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा…’विकसित भारत’ हम सबका मंत्र बनना चाहिए। हम सबका संकल्प बनना चाहिए। उस संकल्प के साथ जोड़ने के लिए उन्होंने देशवासियों को पंच प्रण की बात कही थी। 13 और 14 अगस्त, 2025 को Uttar Pradesh की विधान सभा और विधान परिषद में लगातार 28 घंटे तक ‘विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ पर चर्चा हुई थी, बड़े उत्साह के साथ लोग अच्छे सुझाव दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, आज 70% लोग भारत की सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा का मतलब…जरूरतमंदों को राशन की सुविधा का लाभ, 4 करोड़ लोगों को आवास का लाभ, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बने हैं, 10 करोड़ गरीबों को ‘आयुष्मान भारत’ का कार्ड मिला है, उज्ज्वला योजना में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन सहित अन्य तमाम प्रकार की सुविधा का भी लाभ प्राप्त हुआ है।

आज देश का सबसे बड़ा Expressway नेटवर्क UttarPradesh के पास है। सबसे ज्यादा सिटी में Metro Rail उत्तर प्रदेश चला रहा है। सबसे अच्छे Highway उत्तर प्रदेश के पास हैं। देश का सबसे बड़ा Railway नेटवर्क हमारे पास है। आज हर व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारा युवा है, हमारा अन्नदाता किसान है, नारी शक्ति है, हमारा उद्यमी है, हमारा श्रमिक है और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाला हर व्यक्ति हमारी ताकत है।

उन्होंने आगे कहा, ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ के लिए http://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर आपको QR कोड को स्कैन करके उसमें अपने सुझाव को अपलोड करना है कि इस फील्ड में हमारा यह सुझाव है। जो 12 सेक्टर हम लोगों ने चयनित किए हैं, इसमें हर जनपद के जो 3 अच्छे सुझाव आएंगे ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए, उनको हम जनपद के अंदर ही सम्मानित करने का काम करेंगे।

पढ़ें :- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के आसपास चल रहा नकली सिरप रैकेट, सांसद धर्मेंद्र यादव के पास उस जाति के माफियाओं की लिस्ट जिन्हें गिफ्ट की गईं करोड़ों की गाड़ियां, दावे से मचा हड़कंप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...