टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को मंगलवार बड़ा झटका लगा। सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष हॉकी (Indian men's hockey) टीम बेल्जियम (Belgium) से हार गई। भारत ने शुरूआत काफी अच्छे तरीके से की थी लेकिन बेल्जियम (Belgium) के आगे वह ज्यादा देर तक नहीं रूक सकी।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को मंगलवार बड़ा झटका लगा। सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष हॉकी (Indian men’s hockey) टीम बेल्जियम (Belgium) से हार गई। भारत ने शुरूआत काफी अच्छे तरीके से की थी लेकिन बेल्जियम (Belgium) के आगे वह ज्यादा देर तक नहीं रूक सकी।
लिहाजा, बेल्जियम (Belgium) ने भारतीय हॉकी टीम (Indian men’s hockey) का विजयी रथ का पाहिया रोककर फाइनल में पहुंच गई। हालांकि, अभी भारत के पास कांस्य पदक (bronze medal) जीतन का मौका है। बता दें कि, बेल्जियम (Belgium) की टीम हॉकी में दूसरे नंबर पर है।
लिहाजा, भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) बेल्जियम (Belgium) के आक्रामक खेल के आगे डिफेंस नहीं कर पाई और 2-5 से सीरीज हार गई। बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम का अभी तक परफार्मेंस काफी अच्छा रहा लेकिन सेमीफाइनल में टीम ने कुछ कमाल नहीं किया, जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दरअसल, भारत ने शुरूआत में 2-1 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन बाद में टीम की तरफ से कई गलतियां की गईं, जिसके कारण बेल्जियम ने बढ़त बना लिया और टीम जीत गई।