उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के आठ लोगो की मौत हो गई। हरदोई में मंगलवार रात सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक पर बालू से लदा ट्रक पलट गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया। इसमें एक ही परिवार के आठ लोगो की मौत हो गई। हरदोई में मंगलवार रात सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक पर बालू से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे आठ लोगो की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। ट्रक गंगा किनारे से बालू लेर हरदोई जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगो को किसी तरह निकाला। लेकिन एक बच्ची को छोड़कर सभी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
#उत्तर_प्रदेश: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत!!
-सड़क किनारे बालू लदे ट्रक ने एक लोगों को कुचला फिर पलटा!!
-मल्लावां- हरदोई उन्नाव हाइवे पर चुंगी नंबर 2 पर हादसा!!
पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
-कस्बे में बालू लदे ट्रक ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों को रौंदा!!
-हादसे में मृतकों में… pic.twitter.com/UeZAFZ2tg4
— NITIN SINGH 【अभय】✒️🇮🇳 (@nitinsinghabhay) June 12, 2024
यह घटना मल्लावां कस्बे में चुंगी नंबर दो की है। दरअसल यहां पर बल्ला अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहता था। मगलवार की रात रोज की तरह यह परिवार सड़क किनारे सो रहा था। हदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे और बालू के नीचे ही दब गए।
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, घर के बाहर सो रहे परिवार पर बालू से भरा ट्रक पलटा, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, मल्लावां थाना क्षेत्र की घटना। #Accident #Hardoi pic.twitter.com/jfTq49LWJ8
— Ds Yadav (@dsnetwork18) June 12, 2024
शुरुआत में तो किसी को पता ही नहीं चला कि ट्रक के नीचे लोग दबे हैं, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला का परिवार दबा था। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने मौके का जायजा लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए है।