HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. TRAI : दो सिम कार्ड के लिए देने होंगे पैसे, जानें अब दूरसंचार विभाग ने क्या कहा?

TRAI : दो सिम कार्ड के लिए देने होंगे पैसे, जानें अब दूरसंचार विभाग ने क्या कहा?

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार एक फोन में दो सिम कार्ड (Two SIM Cards) इस्तेमाल करने वालों से शुल्क की वसूली कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया था कि दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulator TRAI) ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सरकार एक फोन में दो सिम कार्ड (Two SIM Cards) इस्तेमाल करने वालों से शुल्क की वसूली कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया था कि दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulator TRAI) ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। नियामक की ओर से कहा गया है कि नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है।

पढ़ें :- Tower Installation Fraud: मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के नाम पर धड़ल्ले से चल रहा फ्रॉड, ये गलतियां आपको कर देंगी कंगाल

नियामक के प्रस्ताव के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि सभी के पास दो सिम वाले स्मार्टफोन हैं और सभी के पास दो सिम कार्ड (Two SIM Card) हैं लेकिन इस्तेमाल एक ही सिम का कर रहे हैं। नियामक का कहना है कि मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति है जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए दिया जाता है। ऐसे में सरकार सिम कार्ड (SIM Card) के बदले एक शुल्क की वसूली कर सकती है।

अब दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि यह अटकलें हैं कि ट्राई एक से अधिक सिम या नंबर के लिए ग्राहकों से शुल्क लेने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह से गलत है। ये दावे निराधार हैं और इनका उद्देश्य जनता को गुमराह करना है। सरकार ने रिपोर्ट को खारीज कर दिया है। ऐसे में यदि आपके पास भी दो सिम कार्ड (Two SIM Cards) हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...