Train Derailed: तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक ट्रेन के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए जनहानि होने से बचा लिया है। वहीं, विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Train Derailed: तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक ट्रेन के पांच डिब्बों के पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। इस घटना के दौरान लोको पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए जनहानि होने से बचा लिया है। वहीं, विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना विल्लुपुरम के पास हुई। इस दौरान पुडुचेरी जा रही विल्लुपुरम-पुडुचेरी MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गए, उस वक्त ट्रेन एक मोड़ पार कर रही थी। अधिकारियों के अनुसार, लोको पायलट ने डिब्बों के पटरी से उतरते देखकर तुरंत ट्रेन रोक दी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से रवाना हुई। घटना के समय ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार थे। वहीं, विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8.30 बजे तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। विल्लुपुरम-पुडुचेरी एमईएमयू एक छोटी दूरी की ट्रेन है जो करीब 38 किलोमीटर की दूरी तय करती है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और तीन घंटे के भीतर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण पता चल सकेगा।