1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: गर्भवती होने का इलाज…तांत्रिक ने महिला संग जो किया, सोचकर भी आ उठेगी घिन; पुलिस ने आरोपी को दबोचा

UP: गर्भवती होने का इलाज…तांत्रिक ने महिला संग जो किया, सोचकर भी आ उठेगी घिन; पुलिस ने आरोपी को दबोचा

महिला से गलत  काम करने के आरोपी तांत्रिक मुश्ताक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगरा की महिला को आरोपी ने शर्तिया बेटा होने का झांसा दिया। इसके बाद महिला संग दुष्कर्म किया।  मथुरा थाना नौहझील पुलिस ने सोमवार सुबह दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं तांत्रिक ने महिला पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। 

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

महिला से गलत  काम करने के आरोपी तांत्रिक मुश्ताक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगरा की महिला को आरोपी ने शर्तिया बेटा होने का झांसा दिया। इसके बाद महिला संग दुष्कर्म किया। मथुरा थाना नौहझील पुलिस ने सोमवार सुबह दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं तांत्रिक ने महिला पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

पढ़ें :- अब गोंडा के मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बेड पर सोते दिखे आवारा कुत्ते, डीएम ने जारी की चेतावनी

वहां के एसपी ने बताया कि   21 अगस्त को कस्बे के मोहल्ला वतनदार निवासी 63 वर्षीय तांत्रिक मुश्ताक अली ने बच्चे की चाहत में इलाज कराने आई आगरा के लोहामंडी निवासी महिला को घर के कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। तांत्रिक ने महिला से कहा कि अगर वो ये बात किसी को घर में बताएगी तो उसके पति और ननद को मरवाने कि धमकी दी। इसके बाद महिला घर पहुंची और सारी बात पति को बताई।

शुक्रवार को परिजनों के साथ महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कप्तान के आदेश पर 23 अगस्त को थाना नौहझील पुलिस ने तांत्रिक मुश्ताक अली के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की। एसपी देहात ने तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर तांत्रिक पुलिस से बचने के लिए भागता रहा और अंत में घर में आकर छिप गया।

सूचना मिलते ही कार्यवाहक थाना प्रभारी दीपक नागर, उपनिरीक्षक अंकित कुमार, आरक्षी राधास्वामी व राजीव कुमार सोमवार सुबह लगभग सवा 5 बजे तांत्रिक के घर पहुंचे। पुलिस को देख तांत्रिक तुरंत भागने की कोशिश करने लगा। इसपर पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। एसपी देहात ने बताया कि तांत्रिक मुश्ताक अली को जेल भेजा गया है।

साहब मैंने कोई दुष्कर्म नहीं किया
पुलिस पूछताछ में 63 वर्षीय तांत्रिक मुश्ताक अली ने स्वयं पर लगे आरोपों से इंकार किया। कहा कि उसने कोई दुष्कर्म नहीं किया। महिला ने उससे दो लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी नहीं करने पर उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया है।

पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...