HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. knee-length black beautiful hair: घुटनो तक लंबे, घने, काले खूबसूरत बालों के लिए आज ही ट्राई करें हेयर मास्क

knee-length black beautiful hair: घुटनो तक लंबे, घने, काले खूबसूरत बालों के लिए आज ही ट्राई करें हेयर मास्क

घुटनों तक लंबे और चमकदार बाल किस महिला को पसंद नहीं होते। लेकिन घुटने तक बाल बहुत आसान नहीं होता इसके लिए बालों को खूब देखभाल की जरुरत होती है। अगर आपके बालों की ग्रोथ अधिक नहीं बढ़ती तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है जिन्हे फॉलो करके बालों को घटनों तक लंबा कर सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

knee-length black beautiful hair:  घुटनों तक लंबे और चमकदार बाल किस महिला को पसंद नहीं होते। लेकिन घुटने तक बाल बहुत आसान नहीं होता इसके लिए बालों को खूब देखभाल की जरुरत होती है। अगर आपके बालों की ग्रोथ अधिक नहीं बढ़ती तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं है जिन्हे फॉलो करके बालों को घटनों तक लंबा कर सकते है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

घने लंबे बालों के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती है। करी पत्ते में आंवला मिक्स करके लगाने से बाल न सिर्फ लंबे होते है बल्कि चमकदार और घने भी होते है। इसके अलाबा बालों से जुड़ी अन्य दिक्कतों में भी आराम मिलता है। बालों की असमय सफेद होने वाली दिक्कत से भी छुटकारा दिलाता है।

करी पत्ते में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं। इसमें प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो बालों को पोषण पहुंचाने में हेल्प करता है। सफेद बालों को काला करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। साथ ही डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है।

घुटनो तक लंबे बालों के लिए ऐसे बनाएं करी पत्ता का हेयर पैक

खूबसूरत बालों के लिए हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आंवले को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। इसके बाद आधा कप करी पत्ता और आंवला को पीस लें। आप इसमें मेथी दाना भी मिक्स कर सकते है। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। एक घंटे के लिए लगा कर छोड़ दें। बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इसे हफ्ते में एक से दो बार इस हेयर पैक को लगा सकते है।

पढ़ें :- Remove dead skin: डेड स्किन हटाने के लिए घर में मौजूद इन चीजों से करें एक्सफोलिएट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...