HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Makhana Dosa: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी और लाइट मखाने का डोसा

Makhana Dosa: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी और लाइट मखाने का डोसा

गर्मी के मौसम में कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन खूब करता है। अगर बात साउथ इंडियन डिश की हो तो फिर क्या कहने है। आज हम आपको मखाने का डोसा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मी के मौसम में कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन खूब करता है। अगर बात साउथ इंडियन डिश की हो तो फिर क्या कहने है। आज हम आपको मखाने का डोसा बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

मखाना डोसा बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

1 कप मखाना
2/3 कप सूजी
1/2 कप पोहा
नमक – स्वादानुसार
1 कप पानी
3 बड़े चम्मच दही
तेल – जरुरत के अनुसार

मखाना डोसा बनाने का ये है तरीका

मखाना डोसा बनाने के लिए सबसे पहले मखाने लें और उन्हें पानी में भिगोकर 15-20 मिनट के लिए रख दें।तय समय के बाद मखाने पानी से निकालें। अब उसमें भिगोया हुआ 1/2 कप पोहा और 2/3 कप सूजी मिलाएं। अब इन सभी सामग्रियों को मिक्सर जार में डाल दें।इसमें ऊपर से हरी मिर्च, 3 बड़े चम्मच दही, हरा धनिया, काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर थोड़ा सा पानी डाल दें।

पढ़ें :- Lahsun ki sabji: आज लंच में ट्राई करें लहसुन की सब्जी, ये है बनाने का तरीका

इसके बाद इस मिश्रण को ब्लेंड कर घोल तैयार कर लें।अब इस घोल को एक बर्तन में डाल दें और उसमें आधा चम्मच घी और बेकिंग सोडा डालकर 1 मिनट तक अच्छी तरह से फेंट लें।इसके बाद घोल को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।

अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।इस बीच मखाने के घोल को एक बार फिर से फेंटे। तवा गर्म होने के कटोरी से मखाना घोल को पैन पर डालें और फिर डोसे जैसा फैलाएं और सेकें।इसे तब तक सेकें जब तक कि इसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।इसके बाद इसे फोल्ड कर एक प्लेट में निकाल लें।इसी तरह पूरे घोल के डोसे तैयार कर लें।आपका मखाना डोसा तैयार हो चुका है।इसे आप टमाटर की चटनी के साथ खाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...