1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Ruhfza Lassi: आज दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए ट्राई करें रुहफ़ज़ा लस्सी

Ruhfza Lassi: आज दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए ट्राई करें रुहफ़ज़ा लस्सी

कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में घर से निकलना मुश्किल है। घर के अंदर रहने वालों को भी चैन नहीं है। ऐसे में गर्मी से राहत औऱ कलेजे को ठंडा करने में लस्सी ही मदद कर सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Ruhfza Lassi: कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। ऐसे में घर से निकलना मुश्किल है। घर के अंदर रहने वालों को भी चैन नहीं है। ऐसे में गर्मी से राहत औऱ कलेजे को ठंडा करने में लस्सी ही मदद कर सकती है। आज हम आपको रुहफजा लस्सी बनाने का तरीका बताने जा रहे है, जो स्वाद में बाकी लस्सी से थोड़ी अलग होती है तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

रुहफ़ज़ा लस्सी (Ruhfza Lassi) बनाने के लिए सामग्री:

दही – 1 कप

चीनी – 1 टेबलस्पून (ज़रूरत हो तो)

रुहफ़ज़ा शरबत – 2-3 टेबलस्पून

पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा को बड़ी राहत, लोकपाल का आदेश हाईकोर्ट ने किया रद्द, CBI को मिली थी आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति

बर्फ के टुकड़े

दूध – 2-4 टेबलस्पून (वैकल्पिक – लस्सी पतली करने के लिए)

रुहफ़ज़ा लस्सी (Ruhfza Lassi) बनाने का तरीका

1. मिक्सर में दही, रुहफ़ज़ा, बर्फ और चीनी डालें।

2. अच्छी तरह से फेंटें जब तक झाग आ जाए।

पढ़ें :- UP Legislature Winter Session 2025 : सीएम योगी, बोले- सरकार वंदे मातरम सहित हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

3. ऊपर से थोड़ा रुहफ़ज़ा ड्रिज़ल करें और गुलाब की पंखुड़ियों या बासिल सीड्स से सजाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...