1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का टेस्टी चीला, बच्चों को भी आएगा खूब पसंद

Lauki cheela: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का टेस्टी चीला, बच्चों को भी आएगा खूब पसंद

लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन और सोडियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आमतौर पर बच्चों को लौकी बहुत कम ही पसंद आती है, लेकिन आज हम आपको लौकी का ऐसा नाश्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खा लेंगे। रेसिपी है लौकी का चीला की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन और सोडियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है। आमतौर पर बच्चों को लौकी बहुत कम ही पसंद आती है, लेकिन आज हम आपको लौकी का ऐसा नाश्ता बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खा लेंगे। रेसिपी है लौकी का चीला की। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

लौकी चीला बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 1 कप

बेसन – 1 कप

अदरक – 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

हरी मिर्च – 1 बारीक कटी

हल्दी, मिर्च, नमक – स्वादानुसार

हरा धनिया

लौकी चीला बनाने का तरीका

1. बेसन में लौकी, अदरक, हरी मिर्च और मसाले मिलाएं।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

2. जरूरत अनुसार पानी डालकर घोल तैयार करें।

3. तवे पर हल्का तेल लगाकर पतला चीला बनाएं।

4. दोनों तरफ सुनहरा सेकें और गरम परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...