HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Kerala Style Mushroom Curry Recipe: आज डिनर में ट्राई करें टेस्टी केरला स्टाइल मशरूम करी रेसिपी

Kerala Style Mushroom Curry Recipe: आज डिनर में ट्राई करें टेस्टी केरला स्टाइल मशरूम करी रेसिपी

मशरुम टेस्टी  होने के साथ साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती  है। मशरूम में पोटैशियम, कॉपर, आयरन, फाइबर जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Kerala Style Mushroom Curry Recipe: मशरुम टेस्टी  होने के साथ साथ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती  है। मशरूम में पोटैशियम, कॉपर, आयरन, फाइबर जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं।  इसमें मौजूद तमाम पोषक तत्व शरीर में पहुंच  कर लाभ पहुंचाते हैं। आज हम आपके लिए केरला स्टाइल मशरुम करी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

पढ़ें :- Stuffed ladyfinger: भिंडी की सब्जी है फेवरेट, तो आज डिनर में ट्राई करें चटपटी भरवां भिंडी

केरला स्टाइल मशरूम करी बनाने जरुरी सामान

मशरूम – 250 ग्राम
सरसों के बीज – 1 बड़ा चम्मच
नारियल तेल – 2 बड़े चम्मच
करी पत्ता- 10-12
प्याज- 1 कटा हुआ
अदरक लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
टमाटर-2 कटे हुए
नमक स्वाद अनुसार
धनिया पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 बड़ा चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
हरी मिर्च पाउडर- 1
काजू-1/4 कप
नारियल का दूध- 1/2 कपमें
ताजा धनिया

केरला स्टाइल में कैसे बनाएं मशरूम करी

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर इस सरसों के बीज करी पत्ता प्याज डालें और भून लें। फिर इसमें बारीक कटी हरी मिर्ची डालें। प्याज के पकने के बाद इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें। अच्छे से मिक्स करें और भून लें। फिर इसमें टमाटर डालें और मिक्स करें। इसमें थोड़ा नमक भी डाल दें। जब ये गल जाएं तो इसमें हल्दी पाउडर कश्मिरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें, फिर मिला दें। मसालों को पकाने के बाद इसमें थोड़ा पानी डालें। अब इसे भुनने दें। जब तक काजू का पेस्ट तैयार करें। इसके लिए ब्लेंडर में काजू और नारियल का दूध लें और पीस लें। अच्छे से ब्लेंड करें और एक तरफ रखें। अब मसाला भुन गया होगा, तो इसमें मशरूम मिला दें। मशरूम को अच्छे से पकने दें और पकने के बाद इसमें काजू का पेस्ट मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें और फिर हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें। मशरूम करी तैयार है। इसे सर्व करें।

पढ़ें :- Third day of Navratri: नवरात्रि व्रत में चाय के साथ आनंद लें गर्मा गर्म सिंघाड़े के आटे की पकौड़ी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...